Saturday, 15 October 2011

Photographs of Protest & signature campaign (विरोध प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान )की Photo

विरोध प्रदर्शन 

एसएमएस पर की गयी सीमाबंदी से परेशान विद्यार्थियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा  अखिल भारतीय स्तर पर ट्राई के फैसले का  विरोध  शुरू हो गया है.  ट्राई के अलोकतांत्रिक और गैरवाजिब फैसले के खिलाफ हो रहे विरोध का लोगों का व्यापक समर्थन मिलना इस बात को साबित करने के लिए पर्याप्त  है कि,  लोग हर हाल में इस फैसले को वापिस लेने के पक्ष  में है ...छुट्टियों में घर गए छात्र-छात्राओं के वापस कॉलेज  लौटते ही ट्राई के फैसले के खिलाफ जिस प्रकार से नाराजगी देखने को मिल रही है उससे यह साफ है की युवाशक्ति इस निर्णय के खिलाफ होनेवालें संघर्ष में अपना योगदान जरुर  सुनिश्चित करवाएंगे . 
हमारे  पास लगातार विरोध के समर्थन में तस्वीरें आ रही है, संख्या पक्ष में ये तस्वीरें भले ही कुछ कमजोर दीखते हो परन्तु इनके हौसले हमें अपनी मुकाम तक पहुचने में मदद करेंगे,ऐसा विश्वास है . 

1st Protest outside Delhi @ Muzaffarpur .Bihar {विरोध की कड़ी में पहली तस्वीर मुजफ्फरपुर से आयी है(साभार- राजेश जी )

Protest @ Gwalior {ग्वालियर में हुए विरोध प्रदर्शन की तस्वीरे (साभार:-अंशु,जैन कॉलेज )}

Protest @ Dehradun, Uttarakhand  {देहरादून में हुए विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें ( साभार :- अंशु ) }


 protest @ Sri  Venkateswara ( वेंकी) college ,Delhi  University   में हुए प्रदर्शन की तस्वीर 

Protest @ Hindu College,du {हिन्दू कॉलेज में हुए विरोध प्रदर्शन की तस्वीर ( साभार नीरज & नौशाद )} :-

day 1st protest @Law Faculty on 27 sept,2011

No comments:

Post a Comment